न्यूयार्क, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अफ्रीका के मेडागास्कर के जंगलों में एक हजार साल पहले हुए व्यापक और स्थायी नुकसान के लिए मौसम परिवर्तन या प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि मानव जिम्मेदार हैं।
एक नए शोध के अनुसार, मानव ने इन जंगलों में पशु चराई के लिए मार्ग बनाने के उद्देश्य से आग लगा दी थी।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के सह-प्रोफेसर और इस अध्ययन के लेखक डेविड मैकगी ने बताया, “निष्कर्ष बताते हैं कि इस इलाके में बसे मानवों ने पशु चराई के लिए रास्ता बनाने की वजह से इन जंगलों में कटाई की और आग लगा दी थी।”
शोधार्थियों के इस नतीजे पर पहुंचने की वजह उत्तर-पश्चिमी मेडागास्कर की गुफाओं की दो स्टैलगामाइट (दीवारों पर पानी और मिट्टी से निर्मित आकृतियां) के संयोजन का निर्धारण है।
शोधार्थियों को इनकी जांच से पता चला कि जंगलों का नुकसान पर्यावरण परिवर्तन की वजह से नहीं हुआ था।
यह शोध पत्रिका ‘क्वाटर्नरी साइस रिव्यूस’ में प्रकाशित हुआ है।