Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » माकपा का विस्फोट में हाथ होने से इंकार

माकपा का विस्फोट में हाथ होने से इंकार

कन्नूर (केरल), 7 जून (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि इसका बम विस्फोट की उस घटना में कोई हाथ नहीं है, जिसमें पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे।

पार्टी ने देसी बम बनाने में हाथ होने से इंकार किया है।

के. शिजु (39) और सुधीश (28) शनिवार को कन्नूर के नजदीक चेत्ताकांडी इलाके में विस्फोट में मारे गए थे। यह माना जा रहा है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था।

माकपा की केरल इकाई के सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने दिल्ली में रविवार को संवाददाताओं को बताया, “यह उस स्थान पर हुआ जहां पुलिस की सुरक्षा का घेरा था। माकपा का इसमें कोई हाथ नहीं था और यह पुलिस बल की असफलता है क्योंकि वह यह स्थान है जहां माकपा और आरएसएस के बीच अक्सर लड़ाइयां देखी जाती हैं।”

बालकृष्णन पार्टी की बैठक के सिलसिले में राजधानी में हैं।

केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला ने आईएएनएस को बताया कि बालकृष्णन झूठ बोल रहे हैं।

चेन्निथला ने कहा, “उनका क्या मतलब है? क्या आप जानते हैं कि जो मारे गए वे कट्टर माकपा कार्यकर्ता हैं और अन्य दो की हालत भी गंभीर है। जो उन्होंने कहा व गलत है कि जो केरल के लोग जानना चाहते हैं वह यह कि बम का निशाना कौन था।”

उन्होंने कहा, “पुलिस ने एक मृतक के घर से बम बरामद किए हैं। पुलिस ने दो बम निष्क्रिय करने वाली टीम गठित की है और खोजी अभियान शुरू किया है।”

माकपा का विस्फोट में हाथ होने से इंकार Reviewed by on . कन्नूर (केरल), 7 जून (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि इसका बम विस्फोट की उस घटना में कोई हाथ नहीं है, जिसमें पार्टी के दो क कन्नूर (केरल), 7 जून (आईएएनएस)। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को कहा कि इसका बम विस्फोट की उस घटना में कोई हाथ नहीं है, जिसमें पार्टी के दो क Rating:
scroll to top