हैदराबाद, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को अपना एक नया विनिर्माण केंद्र खोला। नए केंद्र की क्षमता हर महीने 10 लाख हैंडसेट बनाने की होगी।
केंद्र यहां स्थित फैब सिटी में खुला है। इस केंद्र में अभी 700 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। यह संख्या अगले दो महीने में बढ़ाकर 1,000 की जाएगी।
भगवति प्रोडक्ट्स लिमिटेड का देश में यह दूसरा विनिर्माण केंद्र है।
भविष्य में इस केंद्र में एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी विनिर्माण किया जा सकेगा।