Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » माइक्रोमैक्स ने लांच की 4के-यूएचडी टीवी श्रंखला

माइक्रोमैक्स ने लांच की 4के-यूएचडी टीवी श्रंखला

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी पहली 4के-अल्ट्रा हाई डिफिनिशन (यूएचडी) टेलीविजन श्रंखला पेश करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस श्रंखला के तहत 42 इंच और 49 इंच स्क्रीन वाले टेलीविजन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेंगे, जिनकी कीमत क्रमश: 39,990 रुपये और 49,990 रुपये रखी गई है।

इस मौके पर माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स के सह-संस्थापक राजेश अग्रवाल ने कहा, “आज हम अपनी पहली 4के-यूएचडी टेलीविजन श्रंखला के साथ घरेलू मनोरंजन अनुभव में क्रांति ला रहे हैं। नई श्रंखला ऐसे उपभोक्ताओं को लक्षित है, जो भव्य जीवन जीना चाहते हैं और एंड्रायड सामग्री को बड़े और स्पष्ट स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी इस श्रेणी का विकास करना चाहती है और देश के टेलीविजन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

कंपनी के साथ इस साझेदारी के बारे में फ्लिपकार्ट के रिटेल उपाध्यक्ष अमितेश झा ने कहा, “हाल में टीवी प्रौद्योगिकी में कई विकास देखने को मिले हैं। इस मामले में यूएचडी टीवी ताजा तरीन विकास है और इसने बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं में रुचि पैदा की है।”

उन्होंने आगे कहा, “माइक्रोमैक्स के साथ हमारी साझेदारी से हम अपने उपभोक्ताओं को इस क्षेत्र में नया उत्पाद पेश करने में सक्षम हो गए हैं। हमारा विश्वास है कि माइक्रोमैक्स का नया 4के-यूएचडी टेलीविजन हमारे पोर्टल पर ग्राहकों के बीच तुरंत लोकप्रिय हो जाएगा।”

माइक्रोमैक्स ने लांच की 4के-यूएचडी टीवी श्रंखला Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी पहली 4के-अल्ट्रा हाई डिफिनिशन (यूएचडी) टेलीविजन श्रंखला पेश करने की घोषणा क नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी पहली 4के-अल्ट्रा हाई डिफिनिशन (यूएचडी) टेलीविजन श्रंखला पेश करने की घोषणा क Rating:
scroll to top