लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। निर्माता डेविड ओ. सेल्जनिक को 1939 की फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ चलचित्र के आस्कर अवॉर्ड को पॉप के बादशाह माइकल जैक्सन ने एक नीलामी में खरीद लिया था। लेकिन अब यह माइकल की संपत्ति से लापता है।
फिल्मों के शौकीन माइकल ने 15.4 लाख डॉलर की कीमत देकर 1999 में यह ऑस्कर प्रतिमा खरीद ली थी। उसके बाद से अकादमी ने ऑस्कर पुरस्कार बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में 50 साल की उम्र में माइकल का अचानक निधन होने पर उनकी संपत्ति के निष्पादकों ने उनकी संपत्ति की सूची तैयार की। हालांकि उनकी संपत्ति में ऑस्कर प्रतिमा नदारद पाई गई।
माना जा रहा है कि माइकल ने ऑस्कर प्रतिमा कैलिफोर्निया में ओजाई के नजदीक अपनी नेवरलैंड की जागीर या फिर लॉस एजेंलिस के अपने घर में रखी होगी, जहां वह अपने निधन से पहले रहते थे।
जैक्सन के वकील होवार्ड वेट़्जमैन ने कहा, “सपंदा प्रबंधक नहीं जानते कि ‘गॉन विद द विंड’ प्रतिमा कहां है। हम चाहते हैं कि वह मिल जाए क्योंकि वह माइकल के बच्चों की अमानत है। मुझे उम्मीद है कि वह कभी जरूर मिलेगी।”