Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मांझी ने बजुर्ग शैल देवी को सम्मनित किया

मांझी ने बजुर्ग शैल देवी को सम्मनित किया

मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर बलियारा गांव में भड़की हिंसा के दौरान दूसरे समुदाय के 10 लोगों को अपने घर में छिपाकर जान बचाने वाली बुजुर्ग महिला शैल देवी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को सम्मानित किया।

मांझी बुधवार को गांव पहुंचे और शैल देवी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने शैल देवी को 51,000 रुपये का चेक दिया तथा एक शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने शैल देवी की दो पुत्रियों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की।

मांझी ने उपस्थित अधिकारियों से शैल देवी को इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान तथा वृद्घावस्था पेंशन योजना का लाभ देने का भी निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि अजीजपुर बलियारा गांव में रविवार को अपहृत एक युवक का शव मिलने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। कई घर आग के हवाले कर दिए गए तथा तोड़फोड़ की गई थी।

गौरतलब है अजीजपुर बलियारा गांव में युवक के शव मिलने के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। हिंसा भड़कने के बाद लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू थे। लेकिन उस समय गांव के ही स्वर्गीय जगलाल सहनी की पत्नी शैल देवी ने दूसरे संप्रदाय के करीब 10 लोगों को अपनी झोपड़ी में छिपाकर उनकी जान बचाई।

हिंसक भीड़ उसके दरवाजे पर भी पहुंची, परंतु शैल ने सबको जगलाल का घर बताकर दरवाजे से ही लौटा दिया। जिन लोगों की शैल ने जान बचाई है, वे आज शैल को फरिश्ता से कम नहीं मानते।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

मांझी ने बजुर्ग शैल देवी को सम्मनित किया Reviewed by on . मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर बलियारा गांव में भड़की हिंसा के दौरान दूसरे समुदाय के 10 लोगों को अपने मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर बलियारा गांव में भड़की हिंसा के दौरान दूसरे समुदाय के 10 लोगों को अपने Rating:
scroll to top