मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनके परिवार को वाट्स एप के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनके परिवार को वाट्स एप के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जुहू पुलिस स्टेशन में भट्ट ने एक अज्ञात शख्स से फिरौती की मांग और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। इसके कुछ घंटों बाद ही इस संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया।
मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई कर मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस का एक दल उत्तर प्रदेश जाकर हिरासत में लिए गए संदिग्ध को मुंबई ला सकता है।
69 वर्षीय फिल्मकार के अनुसार, अज्ञात शख्स ने टेलीफोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और ऐसा न करने पर उनकी पत्नी सोनी और बेटी आलिया को जान से मारने की धमकी दी।
भट्ट ने ट्वीट कर बताया, “एक अज्ञात शख्स ने फिरौती के लिए फोन किया और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले को निपटाया। आभार।”
भट्ट को 26 फरवरी को पहली बार फोन आया था लेकिन उन्होंने मजाक समझकर फोट काट दिया।
इसके बाद व्हाट्स एप और एसएमएस के जरिए उन्हें लगातार खुद को गैंगस्टर बताने वाले शख्स से धमकी मिलती रही। शख्स ने भट्ट से लखनऊ के एक बैंक खाते में पैसा डालने की मांग की, और ऐसा न करने पर उनकी पत्नी व बेटी को मारने की धमकी दी।
इन संदेशों से परेशान होकर भट्ट ने बुधवार को पुलिस के पासशिकायत दर्ज कराई।