Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 महेश्वर में शिवलिंग पर तखत लगाने पर सलमान खान पर हमलावर हुई भाजपा | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » महेश्वर में शिवलिंग पर तखत लगाने पर सलमान खान पर हमलावर हुई भाजपा

महेश्वर में शिवलिंग पर तखत लगाने पर सलमान खान पर हमलावर हुई भाजपा

खरगोन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में फिल्म ‘दबंग-तीन’ की शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर लगाए गए तखत हटाए जाने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने सलमान खान पर हमला बोलते हुए हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।

खरगोन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में फिल्म ‘दबंग-तीन’ की शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर लगाए गए तखत हटाए जाने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने सलमान खान पर हमला बोलते हुए हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।

इन दिनों महेश्वर में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-तीन’ की शूटिंग चल रही है। इस दौरान बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिवलिंग को तखत से ढका गया था। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोपहर बाद तखत को हटा दिया गया और देर शाम को सलमान खान को सफाई देनी पड़ी।

शिवलिंग की सुरक्षा में लगाए गए तख्त को हटाए जाने के बाद भी भाजपा सलमान खान पर हमलावर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘खान साहब, ‘वन्दे-मातरम’ कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप 12 ज्योतिलिर्ंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर ‘शिव-लिंग’ पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए लिखा, “क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बताएंगे कि इस अपवित्र ‘हिंदुत्व’ विरोधी कार्य को आपका समर्थन है ? यदि नहीं तो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का यह प्रयास नहीं है? क्या मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान लेंगे जिससे एक वर्ग को भड़काने का प्रयास हो रहा है?”

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से महेश्वर में चल रही ‘दबंग-तीन’ की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें व वीडियो वायरल हुए, जिसमें शिवलिंग पर तखत लगाकर लोगों को नाचते हुए और शिवलिंग के पास गलत तरीके से बैठे हुए दिखाया गया था। इस तस्वीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का विरोध भी किया। मामले के तूल पकड़ने पर शिवलिंग पर लगे तखत को हटा दिया गया ।

बुधवार की शाम को सलमान खान ने स्वयं सामने आकर मामले पर सफाई दी और बताया कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था। मै स्वयं बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा।

सलमान खान का इंदौर से नाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंदौर के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने के आग्रह का हवाला देते हुए कहा, “कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है। मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं। मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।”

महेश्वर में शिवलिंग पर तखत लगाने पर सलमान खान पर हमलावर हुई भाजपा Reviewed by on . खरगोन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में फिल्म 'दबंग-तीन' की शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर लगाए गए तखत हटाए जाने के बाद भी मामला खरगोन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में फिल्म 'दबंग-तीन' की शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर लगाए गए तखत हटाए जाने के बाद भी मामला Rating:
scroll to top