हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड), 17 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम हॉक्स बे कप में पांचवें एवं आठवें क्रम के लिए होने वाले मैच में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ मैदान का रुख करेगी।
इस मैच में विजेता रही टीम इसके बाद पांचवें-छठे क्रम के लिए होने वाला मैच खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम सातवें-आठवें क्रम के लिए होने वाले मैच में प्रवेश करेगी।
पूल चरण के दौरान भारतीय टीम को अमेरिका के हाथों 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद भारतीय महिलाओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए धुरंधर आस्ट्रेलिया को 0-0 पर रोक दिया था।
भारत को हालांकि क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से बुरी हार मिली।
अब भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ वापसी कर सम्मानजनक स्थान पाने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम की कप्तान रितु रानी ने शुक्रवार को कहा, “हम अपनी कमजोरियों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं और अगले मैच के लिए लय में लौटने पर काम कर रहे हैं। कल अमेरिका के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है, ताकि टीम का आत्मविश्वास लाया जा सके।”
हॉकी इंडिया (एचआई) के हाई परफॉर्मेस कोच रोलैंट ओल्टमांस ने भी शुक्रवार के मैच को लेकर सकारात्मक संभावनाएं व्यक्त की हैं।