टॉन्टन (इंग्लैंड), 26 जून (आईएएनएस)। महिला क्रिकेट विश्व कप के चौथे मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य ही रख सकी।
टॉस जीतने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर असमंजस में नजर आईं और पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनने के बाद फैसला पलटते हुए गेंदबाजी का विकल्प चुना। हालांकि उनके पहले विकल्प को ही माना गया।
अनिच्छा से पारी की शुरुआत करने उतरी कैरेबियाई महिला क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें 47.5 ओवरों में 204 के कुल योग पर ऑल आउट कर दिया।
वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडियान नेशन (39) ने उपयोगी पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज की छह बल्लेबाजी दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं।
आस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि जेस जोनासेन और क्रिस्टेन बीम्स को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज की दो बल्लेबाज रन आउट हो पवेलियन लौटीं।
विश्व कप में दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है।