इगतपुरी से उन्नाव जाने के लिए ट्रेन 12534 पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-9 के सीट 25 पर गर्भवती महिला कोमल देवी अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। इससे पहले कि ट्रेन किसी स्टेशन पर पहुंचती, उसे पीड़ा अधिक होने लगी।
दर्द से तड़पते देख कोच में सफर करने वाली महिलाओं ने मानवता दिखाते हुए कोच के उस कूपे में यात्रा करने वाले यात्रियों से दूसरे कोचों में जाने के लिए कहा। पुरुष यात्रियों ने भी सहयोग किया। वे दूसरे कोच में चले गए। इसी दौरान महिला ने एक बेटे को जन्म दिया।
बच्चे की किलकारी जब कोच में गूंजी तो यात्रियों व उसके परिवार को काफी खुशी हुई। महिला ने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद डिप्टी एसएस ने प्रसूता और उनके परिजनों को ट्रेन उतरकर अस्पताल चलने को कहा। लेकिन वे नहीं माने। अन्य यात्रियों की भी सहमति देख प्रसूता महिला को अपने गंतत्व के लिए ही रवाना कर दिया गया।