रोम, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स ने चोटिल होने के कारण यहां क्ले कोर्ट पर जारी इटली ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।
बीबीसी के अनुसार, 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स ने घुटने में चोट लगने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होने का निर्णय लिया है।
सेरेना को प्रतियोगिता के दूसरे दौर में अपनी बहन वीनस विलियम्स से भिड़ना था। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से फ्रेंच ओपन और अगले साल रोम में मिलूंगी।”
दूसरी ओर, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी को भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
वोज्नियाकी पैरों में चोट के चलते अमेरिका की डेनिली कोलिंस के खिलाफ पहले राउंड से हट गईं। डेनमार्क की खिलाड़ी मैच छोड़ने से पहले पहला सेट 6-7 से हार गई थी।
यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है जब तीन बार की यूएस ओपन उपविजेता वोज्नियाकी को चोट के कारण मैच से हटना पड़ा है। इससे पहले हाल ही में समाप्त हुए मेड्रिड ओपन के पहले राउंड से ही वह हट गई थीं।