नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आस्ट्रेलिया तीन बार का चैम्पियन और मौजूदा चैम्पियन है। वह खिताब बचाने का प्रयास करेगा और इस क्रम में उसे हर हाल में फाइनल खेलना होगा।
ग्रुप स्तर पर आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा था जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया था।
इंग्लैंड ने अपने सभी चार मैच जीते थे जबकि आस्ट्रेलिया को एक मैच में हार मिली थी। उसे न्यूजीलैंड ने हराया था, जो ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहा था।
टीमें :
ुइंग्लैंड : चालरेट एडवर्डस (कप्तान),तामसिन बुमोंट, कैथरीन ब्रंट, लाइडिया ग्रीनवे, जेनी गुन, हीदर नाइट, लाउरा मार्श, नेताली शिवर, आयना श्रुबसोल, सारा टेलर और डेनिएल वॉट।
आस्ट्रेलिया : एलिस विलानी, एलिसा हिली, मेग लेनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एल्क्स ब्लैकवेल, बेथ मूनी, एलिन ऑसबॉर्न, मेगान शुट, रेने फॉरेल, क्रिस्टीन बीम्स।