पुणे, 26 फरवरी (आईएएनएस)। वैशवी सिन्हा दूसरे दिन प्रभावी प्रदर्शन तो नहीं कर सकीं, इसके बावजूद वह हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के छठे चरण के टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहीं।
ऑक्सफोर्ड गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चल रहे छह लाख रुपए इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के दूसरे दौर में वैशवी गुरुवार को तीन ओवर 75 का स्कोर ही हासिल कर सकीं, इसके बावजूद वह शीर्ष पर बनी हुई हैं।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं तथा सत्र में दो खिताब जीत चुकीं वाणी कपूर और गुरसिमर बडवाल एक शॉट से पीछे चल रही हैं और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
वैशवी ने गुरुवार को दूसरे, आठवें, 11वें और 13वें होल पर चार बुगी लगाए, हालांकि 12वें होल पर एकमात्र बर्डी लगा कुल 143 का स्कोर हासिल कर वह शीर्ष स्थिति कायम रखने में सफल रहीं।
पहले दौर में दूसरे स्थान पर रहीं भारतीय मूल की इंग्लिश खिलाड़ी किरन माथारू का प्रदर्शन गुरुवार को काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। शुरुआती नौ होल पर वह तीन बर्डी लगाने में सफल रहीं, लेकिन पांचवें, छठे और सातवें होल पर वह लगातार तीन बुगी भी लगा बैठीं। आखिरी के नौ होल में माथारू ने दो बर्डी और लगाए हालांकि 12वें, 13वें और 18वें होल पर बुगी और 11वें होल पर डबल बुगी लगाने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
वाणी कपूर ने शुरुआत तो शानदार की और मध्यांतर तक एक भी बुगी नहीं लगाई। चौथे होल पर वह एक बर्डी लगाने में भी सफल रहीं। मध्यांतर के बाद हालांकि 13वें और 16वें होल पर उन्होंने बुगी लगाए और 10वें होल पर एक और बर्डी हासिल की।
दूसरे दौर की समाप्ति पर वाणी तीसरे, स्मृति मेहरा चौथे, अमनदीप द्राल पांचवें और माथारू छठे स्थान पर रहीं।