श्रीनगर, 26 जून (आईएएनएस)। रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स पर हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के नौवें चरण के आखिरी दौर में गैरपेशेवर गुरबानी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थ्री-अंडर 69 का स्कोर किया और पांच शॉट की बढ़त के साथ खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रहीं।
गुरबानी ने गुरुवार को पांचवें, 12वें, और 13वें होल पर एक-एक बर्डी लगाई। पहले दो दौर में 68 और 74 का स्कोर करने वालीं गुरबानी का कुल स्कोर फाइव-अंडर 211 रहा। इस सत्र में जीत हासिल करने वालीं वह पहली एमेच्योर खिलाड़ी हैं।
दिल्ली की वाणी कपूर, कपूरथला की गुरशिमर बडवाल और पंचकुला की अमनदीप द्राल ने इवेन-पार 216 के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
वाणी ने दूसरे, 10वें और 18वें होल पर कुल तीन बर्डी लगाई। चौथे और 14वें होल पर हालांकि वह अपना शॉट चूक गईं।
कोलकाता की नेहा त्रिपाठी थ्री-ओवर 219 के साथ पांचवें पायदान पर रहीं।
श्रीनगर के बाद 19 चरणों वाले इस टूर्नामेंट का अगल चरण बेंगलुरू के इग्लटन गोल्फ रिसॉर्ट पर आठ से 10 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा।