मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के मौजूदा सत्र में एक खिताब चुकीं इंग्लैंड की किरन माथारू ने गुरुवार को बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में चल रहे टूर के पांचवें चरण के टूर्नामेंट में दूसरे दिन वाणी कपूर के पछाड़कर बढ़त हासिल कर ली।
माथारू ने दूसरे दौर में दो अंडर 68 का स्कोर हासिल किया।
पहले दौर में बढ़त लेने वाली तथा ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं वाणी गुरुवार को दूसरे दौर में 70 का स्कोर हासिल कर सकीं। इसके साथ वाणी का कुल स्कोर एक अंडर 139 हो गया और वह माथारू से एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गईं।
पहले दौर में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं अमनदीप द्राल ने भी दूसरे दौर में 70 का स्कोर हासिल किया और तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।
माथारू ने शुरुआती नौ होल में बहुत ही नियंत्रित तरीके से खेला और एक भी बुगी नहीं लगाई, जबकि चौथे, आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाने में सफल रहीं। नौवें होल के बाद हालांकि वह थोड़ा भटक गईं। माथारू 12वें, 13वें और 17वें होल पर शॉट से चूक गईं, लेकिन 10वें और 18वें होल पर बर्डी लगा वह बढ़त लेने में जरूर कामयाब रहीं।
बेंगलुरू की शर्मिला निकोलेट (143) चौथे, जबकि दिल्ली की गौरी मोंगा (148) पांचवें स्थान पर हैं।