कोलकाता, 8 मार्च (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में पुरुषों को मुख्य भूमिकाएं देने वाले फिल्मकार दिबाकर बनर्जी अब महिला केंद्रित फिल्में बनाने की योजना बना रहे हैं।
महिला केंद्रित फिल्म बनाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दिबाकर ने यहां आईएएनएस को बताया, “यकीनन, मैं ऐसा करना चाहता हूं। आदमियों के साथ अब बहुत वक्त बिता लिया। बहुत से विचार हैं, लेकिन फिलहाल उनके बारे में बताने के लिए तैयार नहीं हूं।”
वह फिलहाल ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ का प्रचार निपटाने में लगे हुए हैं। तीन अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं।
यह बांग्ला लेखक शरदिंदु बंद्योपाध्याय की कल्पना की उपज काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है।