नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। देश के 66वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को परेड के दौरान नौसेना के दस्ते का नेतृत्व करने वाली लेफ्टिनेंट कमांडर प्रिया जयकुमार ने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति को थीम बनाए जाने से स्पष्ट है कि बहुत कुछ बदल रहा है।
लेफ्टिनेंट कमांडर जयकुमार ने आईएएनएस से कहा, “भारत में यह आम धारणा है कि महिलाएं कमजोर होती हैं। लेकिन जब हमने राजपथ पर परेड किया तो हमने इस धारणाा को तोड़ा।”
उन्होंने कहा, “हमारे देश में हर सुबह आप समाचार-पत्रों में कन्या भ्रूण हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़, यहां तक कि दो से तीन साल की बच्चियों के साथ दुष्कर्म से संबंधित रपटें पढ़ते हैं.. लेकिन इस बार नारी शक्ति को गणतंत्र दिवस समारोह का थीम बनाए जाने से स्पष्ट है कि देश प्रगति कर रहा है और चीजें बदल रही हैं।”
लेफ्टिनेंट कर्नल जयकुमार ने कहा कि महिला अधिकारी परेड में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाने और मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रभावित करने के लिए बेहद उत्साहित थीं।
उन्होंने कहा, “ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, जो दुनिया का सर्वाधिक विकसित देश है। हम मार्चपास्ट से उन्हें प्रभावित करना चाहते थे और हमने इसके लिए अपना 100 फीसदी दिया।”
लेफ्टिनेंट कमांडर जयकुमार ने कहा कि हालांकि बारिश से अधिकारियों के मन में अनिश्चिता थी, लेकिन उनका उत्साह कहीं से कम नहीं पड़ा था। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम तड़के 3.30 बजे ही एकजुट हो गए थे। परिधानों के निरीक्षण के बाद सुबह 5.30 बजे हम राजपथ गए। बारिश के कारण हम थोड़े परेशान थे, लेकिन हमारा उत्साह बहुत अधिक था और मौसम से इसमें कोई बाधा नहीं आई।”
उन्होंने कहा, “हम सभी रोमांचित और उत्साहित थे, हम जानते थे कि हमें अपना बेहतर देना है।”
नौसेना की अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए चीजें बड़ी तेजी से बदल रही हैं और उनके लिए कई अवसर सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए अधिक से अधिक अवसर हैं और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जिस प्रकार नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया है, उससे एक मजबूत संदेश जाएगा और अधिक लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए तैयार होंगे और इस बात को समझेंगे कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।”