मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण कारोबार ने बुधवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री 31 फीसदी घटकर 12,254 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,673 थी।
घरेलू बिक्री 37 फीसदी घटकर 10,392 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 16,571 थी। ट्रैक्टरों का निर्यात हालांकि 69 फीसदी बढ़कर 1,862 रहा।
कृषि उपकरण और दोपहिया खंड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश जेजुरिकर ने एक बयान में कहा, “बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बाजार की संवेदना प्रभावित हुई है।”
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री मार्च में 12 फीसदी घटकर 45,212 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 51,636 थी।
कारोबारी वर्ष 2014-15 की कुल बिक्री आठ फीसदी घटकर 4,64,848 रही, जो एक साल पहले 5,07,176 थी।