वाराणसी। मणिकर्णिका घाट स्थित महाश्मशान नाथ के तीन दिनी श्रृंगार महोत्सव के क्रम में पहले दिन सोमवार को बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। दारानगर स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर से दूल्हे की तरह सजे संवरे बाबा की सवारी निकली तो पालकी में मुखौटा विराजमान कराया गया। उनके पीछे बैंड बाजे की धुन पर जयकार लगाते, झूमते गाते श्रद्धालुओं का रेला। इसमें साई बाबा भी बराती बने।
काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न रास्तों से होते शोभायात्रा मंदिर पहुंची। पुजारी बाबा नागनाथ ने अगवानी की। यहां बाबा के बेला के फूलों से श्रृंगार किया गया। रूद्राभिषेक के साथ ही भांग व खोवा की बर्फी और भांग-मदिरा का भोग लगाया गया। रात में सुंदरकांड का पाठ शुरू किया गया।
आचार्य राजा गुरु के नेतृत्व में पांच ब्राहमणों ने पूजन अनुष्ठान कराए। बुधवार को बाबा का तांत्रिक श्रृंगार। पूजन अनुष्ठान के बाद रात में नगरवधुओं की ओर से संगीत नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।