मुंबई -भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में 10 जून तक बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई, ठाणे और पुणे में बिजली, बारिश और तेज़ हवाओं के साथ आंधी आएगी. मुंबई के निवासियों कोसीज़न की पहली प्री-मॉनसून बारिश का अनुभव हुआ, जिससे भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली.
08 तारीख तक पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान में 08 तारीख तक लू चलेंगी. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में भविष्यवाणी की है कि “पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.”