नागपुर, 30 मई (आईएएनएस)। भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 49 मतदान केंद्रों पर हो रहे पुनर्मतदान में अभी तक करीब 23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यहां इस बात की जानकारी दी।
सुबह 11 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (ईवीएम-वीवीपैट) में किसी तरह की खराबी की कोई खबर नहीं आई है।
मतों की गणना गुरुवार को की जाएगी।
28 मई को मतदान के दौरान ईवीएम-वीवीपैट मशीनों में खराबी की व्यापक घटनाओं के बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया था।
पूर्वी महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया संसदीय सीट के भंडारा, साकोली, अर्जुनी-मोरगांव, तिरोरा और गोंदिया में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
भंडारा-गोंदिया संसदीय चुनाव की निगरानी कर रहे गोंदिया के कलेक्टर अभिमन्यु आर. काले का तबादला कर उनके स्थान पर कादंबरी एस. बालकावड़े को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस बहुचर्चित सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों में व्यापक खराबी और सभी विपक्षी दलों एवं सत्तारूढ़ शिवसेना द्वारा गड़बड़ी के आरोपों के बीच उचित कार्रवाई और पुनर्मतदान की मांग की गई थी।