मुंबई-क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में बुलढाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स द्वारा शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की.
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3), 351(4) और 353(2) के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज की गई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुलढाणा पुलिस के साथ मिलकर मामले के सिलसिले में दो संदिग्धों को सफलतापूर्वक ट्रैक कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.