मुंबई/नागपुर, 31 मई (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर 28 मई को हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना में पालघर सीट पर आगे चल रही है, जबकि भंडारा-गोंदिया में पीछे है।
अपराह्न एक बजे उपलब्ध आंकड़ों में पालघर से भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र गावित 2,63,000 से ज्यादा मतों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के श्रीनिवास वंगा करीब 237,000 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, बहुजन विकास आघाडी के बलिराम जाधव 208,000 मतों के साथ तीसरे और कांग्रेस के दामोदर शिंगादा 47,000 मतों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
भंडारा-गोंदिया में भाजपा के हेमंत पाटले जो शुरुआती रुझान में आगे चल रहे थे, अचानक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अपने प्रतिद्वंद्वी मधुकर कुकडे से 94,000 मतों से पिछड़ गए, कुकडे ने 103,000 से ज्यादा मतों के साथ बढ़त बना रखी है।