जम्मू, 4 मार्च (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा से मुलाकात की।
जम्मू, 4 मार्च (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा से मुलाकात की।
पीडीपी सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राजभवन में वोहरा से मुलाकात की और राज्यपाल से राजनीतिक एवं विकासात्मक परिदृश्य पर बात की।”
सूत्रों ने बताया कि मुफ्ती को राज्यपाल की ओर से एक अनौपचारिक बातचीत के लिए बुलाया गया था। उसी के बाद वह मुलाकात के लिए राजभवन गई थीं।
दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
राज्य में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और पीडीपी में करीब दो माह से बातचीत चल रही है। लेकिन सरकार बनाने में गतिरोध दूर नहीं हो रहा है।