बैंकॉक, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। मलेशिया के साबाह राज्य में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने तीन मछुआरों को अगवा कर लिया।
सात हथियारबंद लोगों के समूह ने नौका के चालक दल के 11 सदस्यों में से तीन को अगवा कर लिया और दक्षिणी फिलीपींस के तवी-तवी द्वीपसमूह की ओर चले गए।
ऐसा माना जा रहा है कि ये संदिग्ध फिलीपींस के आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ के सदस्य हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार देर रात सेमपोर्ना में पर्यटक परिसर के पास हुई। ट्रॉलर के मालिक ने लगभग आधी रात को मलेशियाई प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
पूर्वी साबाह सुरक्षा कमान द्वारा सीमा पार तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू करने के दो दिन बाद इन मछुआरों को अगवा किया गया है।