बैंकॉक, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशिया में लैंगकावी द्वीपसमूह के पास रविवार को एक नौका पलट गई, जिसमें सवार कम से कम 15 मछुआरों को मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (एमएमईए) की टीमों ने बचा लिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एमएमईए ने एक बयान में कहा है कि 15 मछुआरे मिले, जिन्हें बचा लिया गया।
एमएमईए के दो जहाजों ने मरीन पुलिस बल की दो नौकाओं और क्षेत्र में मौजूद मछली पकड़ने वाली कई नौकाओं की मदद से पलटी नौका के मलबे से जीवित बचे लोगों की खोज निकाला। यह नौका पायर द्वीप के दक्षिण समुद्र में 10 मील की दूरी पर तेज हवाओं और लहरों में डूबने से पहले मदद के लिए संकेत भेजने में कामयाब रही थी।
ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, पायर द्वीप लैंगकॉवी द्वीपसमूह का हिस्सा है, जो मलेशिया के पश्चिमी तट पर सबसे अच्छे समुद्री पार्कों में से एक है।