कुआलालंपुर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। मलेशियाई जांच टीम मालदीव से दो छोटी-छोटी वस्तुएं लेकर आई है। परिवहन मंत्री लिओ तिआंग लाई ने कहा है कि टीम अब इस बात की जांच करेगी कि कहीं ये चीजें लापता मलेशियाई विमान एमएच370 का मलबा तो नहीं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘बरनामा’ न्यूज एजेंसी ने कहा है कि जांच टीम इन वस्तुओं की जांच करने का प्रयास कर रही है।
लिओ ने कहा है कि इन वस्तुओं में से एक ‘मधुमक्खी के छत्ते जैसी वस्तु’ है, जबकि दूसरी वस्तु की सतह समतल है।
मलेशिया एयरलाइंस का कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान आठ मार्च, 2014 को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। विमान में 239 यात्री सवार थे।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने एमएच370 के एक डैने (विंग) का हिस्सा रीयुनियन द्वीप से मिलने की पुष्टि की है।
रीयुनियन द्वीप और मालदीव में चल रही जांच से अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। लियो ने कहा कि मालदीव में अब तक जितना भी मलबा मिला है, वह लापता विमान का नहीं है।