सेपांग (मलेशिया), 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत की एफ-1 टीम फोर्स इंडिया के निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज रविवार को फॉमूर्ला-1 मलेशियन ग्रांप्री. में क्रमश: 13वें और 14वें स्थान से रेस की शुरुआत करेंगे।
वर्षा से प्रभावित क्वालीफाइंग रेस में मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन फेरारी के सेबास्टियन वेटल को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। मर्सिडीज के ही निको रोसबर्ग सेपांग अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में तीसरे स्थान से अपने रेस की शुरुआत करेंगे।
क्वालीफाइंग के दूसरे रेस के मध्य में बारिश शुरू हुई और फोर्स इंडिया के चालकों को क्वालीफाइंग के तीसरे रेस में स्थान बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैक के गीला हो जाने के कारण चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मेक्सिको के पेरेज ने कहा, “इस हालात में रेस जारी रखना बहुत कठिन हो रहा था। मैं दूसरी लैप के दौरान ट्रैक पर सबसे आखिर में था। इस कारण मुझे ज्यादा परेशानी हुई। मैंने कुछ दूरी ही तय की थी कि ट्रैक गीला हो गया।”
पेरेज ने उम्मीद जताई कि मुख्य मुकाबले में टीम का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होगा।