बलाघाट, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इकाई मलाजखंड ताम्र परियोजना का शिलान्यास रविवार को हुआ। इस भूमिगत खदान की क्षमता पांच मिलियन टन वार्षिक है।
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दो हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। इस परियोजना से क्षेत्र में तांबा का उत्पादन बढ़ेगा और क्षेत्र के 2500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं इतने ही लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा।
चौहान ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में तांबा एवं मैगनीज के प्रचुर भंडार को देखते हुए इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मलाजखंड की इस परियोजना के लिए करारनामा किया गया था। आज केंद्र सरकार के सहयोग से इस परियोजना की शुरुआत हो रही है। इस परियोजना से क्षेत्र में तांबा का उत्पादन बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने परियोजना संचालकों से कहा कि परियोजना में यहां के स्थानीय योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं। स्थानीय लोगों को किसी तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो स्थानीय स्तर पर ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने मलाजखंड की पेयजल समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना से 13 करोड़ 22 लाख रुपये एवं बैहर पेयजल योजना के लिए 19 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय खान एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मलाजखंड ताम्र परियोजना केवल देश ही नहीं, बल्कि समूचे एशिया की बड़ी ताम्र परियोजना में से एक है। इसका विस्तार पहले भी हो सकता था, किंतु केंद्र एवं राज्य में समन्वय की कमी के कारण इसमें विलंब होता रहा। अब जब केंद्र एवं प्रदेश का समन्वय स्थापित हुआ है, तो इसे प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस 5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की भूमिगत खदान से वांछित उत्पादन प्राप्त होने पर इस क्षेत्र में प्रसंस्करण प्लांट लगाने पर भी विचार किया जाएगा।
इस समारोह में राज्य के खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल व कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन भी मौजूद थे।