कोच्चि, 19 अगस्त (आईएएनएस)। करीब 300 क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय कर चुके मलयालम अभिनेता परवूर भारथन का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अंतिम सांस केरल के पास स्थित अपने घर में ली।
वयोवृद्ध भारथन (86) कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1940 के दशक के आखिर में नाटक से की। उनकी पहली फिल्म 1951 में आई और वह 2009 तक फिल्म जगत का अहम हिस्सा रहे।
भारथन 2009 से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
उन्होंने अपना फिल्मी करियर बतौर खलनायक शुरू किया और बाद में चरित्र किरदारों का रुख किया। ‘इन हरिहर नगर’, ‘अनियन बावा चेतन बावा’, ‘अनियथीप्रवु’, और ‘मेलेपरामबिल आंवीदु’ उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सारधा ने भारथन के साथ किए गए काम को याद करते हुए कहा कि वह उन्हें उस समय से जानती हैं, जब उन्होंने मलयालम फिल्मोद्योग में अपना करियर शुरू किया था।
सारधा ने कहा, “मैं दो माह पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ उनसे उनके घर मिलने गई थी। हम सभी साथ में वक्त गुजारकर बहुत खुश और उत्साहित थे। वह एक कमाल के इंसान थे और हमेशा बहुत ही विनम्र एवं शालीन थे।”
मशहूर हास्य और चरित्र अभिनेता जगदीश ने भारथन को एक सीधा-सरल और खुश रहने वाला इंसान बताया।
भारथन के परिवार में उनकी अभिनेत्री पत्नी थान्कमानी, तीन बेटे और एक बेटी हैं। थान्कमानी पूर्व में रंगमंच और फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।