मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म ‘हाईवे’ के निर्देशक इम्तियाज अली ने मराठी फिल्म ‘हाईवे-एक सेल्फी आर पार’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से मराठी सिनेमा देखते हैं और इससे नई कहानी बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म ‘हाईवे’ के निर्देशक इम्तियाज अली ने मराठी फिल्म ‘हाईवे-एक सेल्फी आर पार’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से मराठी सिनेमा देखते हैं और इससे नई कहानी बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
मराठी फिल्म की स्क्रीनिंग पर इम्तियाज ने कहा, “मैंने कई मराठी फिल्में देखी हैं और मैं इससे ताजा स्टाइल में कहानी कह पाने के लिए प्रेरित होता हूं। आमतौर पर मराठी सिनेमा में फिल्म निर्माण का अच्छा दृष्टिकोण है और मराठी सिनेमा के पास अनोखी प्रतिभा है।”
उनका मानना है कि दुनिया की सभी भाषाओं की फिल्मों को देखने से प्रेरणा मिलती है।
मराठी ‘हाईवे’ से पहले इम्तियाज ने भी ‘हाईवे’ बनाई। इसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे थे। इसकी तुलना करते हुए उन्होंने कहा, “जाहिर है मैं उसी नाम से बनी दूसरी फिल्म में रुचि लूंगा। इसी नाम से पहले मैंने फिल्म बनाई थी। लेकिन मुझे पता है कि यह मेरी फिल्म से अलग है। इसमें कई किरदार हैं और यह बिल्कुल अलग हटकर हैं।”
उमेश विनायक कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा और रेणुका शहाणे राणा मुख्य भूमिका में है।
मराठी ‘हाईवे’ शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।