Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : 9 जिलों के अफसर होंगे सम्मानित

मप्र : 9 जिलों के अफसर होंगे सम्मानित

भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जन शिकायतों के निवारण में छह जिलों के जिलाधिकारियों व तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई है। मुख्य सचिव एंटनी दिसा ने इन अफसरों को सम्मान स्वरूप प्रशंसा-पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि आम लोग प्रति सप्ताह गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव एंटनी दिसा से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देते हैं। आवेदकों के ज्यादातर मामले जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा और विभाग स्तर पर निस्तारित होते हैं। इन मामलों की नियमित समीक्षा की जाती है।

हाल ही में जन शिकायत निवारण विभाग के अधिकारी दल ने विभिन्न जिलों का दौरा कर लंबित शिकायतों के संबंध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इसमें कुछ जिलों का काम बेहतर पाया गया।

मुख्य सचिव दिसा ने जन शिकायत निवारण विभाग के ऑडिट दल के प्रतिवेदन के आधार पर छह जिलों-शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, सतना, सीधी व रीवा के जिलाधिकारियों और तीन जिलों-अशोकनगर, सीधी और गुना के पुलिस अधीक्षक को प्रशंसा-पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

मप्र : 9 जिलों के अफसर होंगे सम्मानित Reviewed by on . भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जन शिकायतों के निवारण में छह जिलों के जिलाधिकारियों व तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई है। मुख्य भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में जन शिकायतों के निवारण में छह जिलों के जिलाधिकारियों व तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई है। मुख्य Rating:
scroll to top