भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पौष्टिक और मीठा दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य शासन ने सभी स्कूल व आंगनवाड़ी में बच्चों को मध्याह्न् भोजन में स्वादिष्ट व मीठा दूध उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह कार्यक्रम प्रदेश में एक जुलाई 2015 से सभी आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्कूलों, मदरसे के बच्चों के लिए शुरू किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य बालक और बालिकाओं को स्कूलों व आंगनवाड़ी की ओर आकर्षित करना तथा पोषक आहार देकर बच्चों को कुपोषण से उबारना है।