भोपाल। व्यापमं घोटाले पर प्रधानमंत्री कार्यालय [पीएमओ] भी नजर रख रहा है। पीएमओ में तैनात मध्य प्रदेश कॉडर के अधिकारी एस. रामानुजम को व्यापमं मामले पर न सिर्फ नजर रखने की बागडोर सौंपी गई है, बल्कि उन्हें अखबारों की कटिंग एकत्र करने से लेकर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो [आईबी] ने भी व्यापमं मामले में निगेटिव रिपोर्ट भेजी है।
सूत्रों के मुताबिक व्यापमं मामले में जिस तरह से प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है, उस पर भाजपा हाईकमान और प्रधानमंत्री कार्यालय नियमित रूप से नजर रख रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि रामानुजम को व्यापमं से संबंधित सारी जानकारी और वस्तुस्थिति पर तथ्यपरक जानकारी एकत्र कर रोजाना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि रामानुजम को न सिर्फ ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, बल्कि उन्हें तीन माह का एक्सटेंसन भी इसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए फिलहाल दिया गया है।
निगेटिव रिपोर्ट
इधर केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने भी निगटिव रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहा गया है कि कई रसुखदारों ने व्यापमं मामले में आर्थिक लाभ उठाया है। एक पूर्व मंत्री और एक भाजपा नेता के बारे में कहा है कि ये दोनों संघ के भी करीबी रहे हैं। रिपोर्ट में कुछ लोगों के घोटाले में शामिल होने की पुष्टि भी की गई है।