Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र विधानसभा चुनाव– ना विकास,ना बिजली ना सामंतवाद ना एकता न एग्जिटपोल पर- होगा बस कैंडिडेट पर | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » सम्पादकीय » मप्र विधानसभा चुनाव– ना विकास,ना बिजली ना सामंतवाद ना एकता न एग्जिटपोल पर- होगा बस कैंडिडेट पर

मप्र विधानसभा चुनाव– ना विकास,ना बिजली ना सामंतवाद ना एकता न एग्जिटपोल पर- होगा बस कैंडिडेट पर

thअनिल सिंह– मध्यप्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पंडित अपने -अपने कयास लगाने में व्यस्त हैं,खोपड़िया खुजा – खुजा कर गंजी कर ले रहे भाई लोग,तरह तरह के एग्जिट पोल आ रहे हैं सामने,इन पोलों कि पोल तो खुलेगी जब चुनावी रिजल्ट का आगाज होगा लेकिन मजा तो अभी है ,कई कह रहे की फलाना 145 सीट लाएगी फलां कि तो लुटिया डूब जायेगी लेकिन दबे स्वर में कहते हैं भाई कुछ समझ नई आ रिया है दिमाग का दही हो रिया है।
हमने गली-कूचों ,मूंगफली के ठेलों ,महंगे ड्राइंग रूमों में बसों में,पटिये पे,और गलियों में बसे आशियानों में सेंध लगायी तथा कुछ जानने-समझने कि कोशिश कि इस मंथन में जो आया वह आपके सामने है —–
कई कहते नजर आये कि भाई शिवराज भैया तो ठीक हैं उनको जीतना होगा ही लेकिन उनके मंत्री और विधायक ठीक नहीं और भैया सुना है शिवराज भैया के परिवार पर भी भ्रष्टाचार कि खबर है भाई कई जलनखोरों ने भाभी पर भी नोट गिनने कि मशीन खरीदने का आरोप लगा दिया है अब भैया जरूरी नहीं कि मशीन हो तो नोट भी हो,गलत बात ऐसा नई कैना चाहिए केस हो जाता है।
safe_imageएक चचा ने गिलोरी थूकते हुए कहा कोई बात नई आप ने मसला ही ऐसा छेड़ा कि बात करनी ही पड़ेगी कोई हर्ज नई पान फिर चबा लेंगे मिआं आप के साथ ही अब गिलोरी चबाएंगे।चचा ने वो राज सामने लाये जो बिरयानी खाने के दौरान बतियाये गए थे,मिआं कमल छाप नेताओं पर जो बिरयानी खाने की खबर आई थी सौ टंच सही थी भला बताएं गोश्त में पके चावल से यदि गोश्त बाहर निकाल कर अलग करें और चावल खाएं तो क्या वो बिरयानी नई कहलाएगी अमाँ गोश्त बाद में डकार गए फर्क क्या पड़ता है।
हमने पूछा चचा ये बताईये सरकार किसकी बनेगी आपके तजुर्बे से,चचा बोले मिआं आप कुछ भी कहो कितनी भी एकता दिखाओ चाहे अपने को डूबता सूरज कहो कुछ नई होने वाला है,कितना ही आशीर्वाद लो ,लालटेन जलाओ मतलब बिजली कोई फर्क नई भाई मिआं इस दफे का चुनाव तो कैंडिडेट पर होगा बस कैंडिडेट पर ,जनता अपने इलाके का कैंडिडेट देखेगी कि कौन सहज-सुलभ होगा और उसका चारित्रिक नियत कैसी है बस हो गया चुनाव गणित कुछ भी आये हमें नई पता लेकिन चुनाव होगा कैंडिडेट के मुद्दे पर ……………………… चलो भाई गिलोरी चबाओ और निकलो काम पर

मप्र विधानसभा चुनाव– ना विकास,ना बिजली ना सामंतवाद ना एकता न एग्जिटपोल पर- होगा बस कैंडिडेट पर Reviewed by on . अनिल सिंह-- मध्यप्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पंडित अपने -अपने कयास लगाने में व्यस्त हैं,खोपड़िया खुजा - खुजा कर गंजी कर ले रहे भाई लोग,तरह तरह के एग् अनिल सिंह-- मध्यप्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पंडित अपने -अपने कयास लगाने में व्यस्त हैं,खोपड़िया खुजा - खुजा कर गंजी कर ले रहे भाई लोग,तरह तरह के एग् Rating:
scroll to top