अनिल सिंह (भोपाल)-आज विधानसभा में कार्यवाही के समय उस समय पक्ष और विपक्ष के बीच सन्नाटा छा गया जब टोल नाके पर अपने साथ हुए दुर्व्यव्हार की घटना सुनाते हुए कांग्रेस के कुक्षी विधायक सुरेन्द्र सिंह फफक-फफक कर रो पड़े.उन्हे सान्त्वना देने उनके साथी उनके पास पहुँचे.उनके बयान के समय पूर सदन में सन्नाटा पसरा हुआ था.
विधायक ने आरोप लगाया की टोल कर्मियों ने जो किया वह किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने जो अन्याय किया वह निन्दनीय था,थाना प्रभारी ने उनसे ठीक व्यवहार नहीं किया और ना ही उच्च अधिकारियों ने ,उल्टे थाना प्रभारी ने उप-पुलिस अधीक्षक के कान में कुछ कहा उसके बाद वे भी थाना प्रभारी की तरह व्यवहार करने लगे,विधायक ने कहा की किसका दबाव था याह मंत्री उजागर करें.
विधायक रो रहे थे वही डीजीपी नन्दन दुबे और उनके साथ बैठे अधिकारी मुस्कराते नजर आये,इन सब के बीच गृह मंत्री बाबूलाल गौर उठ कर चल दिये उन्हें सत्ता पक्ष के विधायकों का भी मौन विरोध झेलना पडा.जाते जाते वे मंत्री भूपेन्द्र सिंह को निर्देशित कर गए की टी आई को निलम्बित किया जायेगा और जांच की जाएगी.
इसके बाद कांग्रेस ने मांग की टोल नाके के ठेके को निरस्त करने की जिस पर कोई सुनवायी ना होने पर सभी सदस्य सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर बाहर चले गए.