नीमच, 10 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों के पास से एक किलो 400 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये है। यह स्मैक राजस्थान ले जाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नौ जून को सिंगौली थाना क्षेत्र में रतनगढ़ पुलिया के पास गोपाल धाकड़ को दो अन्य साथियों के साथ पकड़ा और उसके पास से 900 ग्राम स्मैक बरामद की। गोपाल की निशानदेही पर उसके कंजाडा ग्राम स्थित घर से 500 ग्राम स्मैक और बरामद की गई। स्मैक के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये है।
नायक के अनुसा गोपाल अपने दो अन्य साथियों रमेश धाकड़ और शरीफ के साथ स्मैक को बेचने मोटर साइकिल से राजस्थान जा रहा था। पुलिस गोपाल से पूछताछ कर उसके गिरोह से जुड़े लोगों का पता लगाने की कोशिश में है।