भोपाल, 14 अप्रैल -कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश के सिनेमाघर तीन मई तक बंद रहेंगे। यह निर्णय लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने के चलते लिया गया है। वहीं मदिरा व भांग की दुकानें 20 अप्रैल तक बंद रहेंगी। आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश सिनेमा अधिनियम के तहत लॉकडाउन की अवधि में तीन मई तक सभी सिनेमाघर बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। पूर्व में सिनेमाघरों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
इसी तरह प्रदेश में संचालित सभी मदिरा-भांग की दुकानें 20 अप्रैल तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के विस्तार पर नियंत्रण एवं बचाव के तहत ये कदम उठाए हैं।