राज्य में बुधवार की सुबह हल्की ठंडक रही, मौसम साफ होने के साथ खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, बादलों के छंटने से तापमान में उछाल आया है, मगर मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार हैं, जिससे आगामी दो दिनों में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर आदि स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, पशिचमी विक्षोभ के चलते जम्मू एवं कश्मीर व हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी हो सकता है।
राज्य के तापमान में फिर उछाल आया है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 17.4 डिग्री, ग्वालियर का 16.3 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.3 डिंग्री, इंदौर का 34.4 डिग्री, ग्वालियर का 33.5 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।