WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
भोपाल, 5 जून(आईएएनएस)। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की मध्य प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में तो विधिवत प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया कि राज्य का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लालपमरेड मैदान में विश्व योग दिवस पर 21 जून को आयोजित किया जाएगा। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
कार्यक्रम में शासकीय और अशासकीय स्कूल के कक्षा सात से 12वीं तक के बच्चे भाग लेंगे। इसमें आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपेथिक, एलोपेथिक, शासकीय व अशासकीय मेडिकल कलेज, नर्सिग कलेज, कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, शासकीय व अशासकीय इंजीनियरिंग कलेज, पलीटेक्निक, आई़ टी़ आई़, बी़ एड व एड, बीपी़ एड महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे।
आयोजन में योग संस्थान, एनएसएस तथा एनसीसी केडेट्स, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, स्वैच्छिक संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन इत्यादि की भी भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के लिए शिवाजी नगर स्थित शासकीय योग केन्द्र में योग प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इसके अलावा भोपाल नगर की 31 योग संस्थाओं ने प्रशिक्षण देने के लिए सहमति दी है।