भोपाल, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्य प्रदेश के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों के लिए और एक विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए मतदान सोमवार को जारी है। शाम पांच बजे तक 60़ 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कई स्थानों पर गड़बड़ी के चलते ईवीएम और वीवीपैट को बदलना पड़ा है।
राज्य के छह संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, और शाम पांच बजे तक 60़ 71 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।
छिंदवाड़ा में सर्वाधिक 71़ 71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद शहडोल में 64़ 57 प्रतिशत, बालाघाट में 63़ 91 प्रतिशत, मंडला में 63़ 67 प्रतिशत, जबलपुर में 54़ 88 प्रतिशत और सीधी में 47़ 76 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अपराह्न् एक बजे से चार बजे तक तेज धूप के कारण मतदान की रफ्तार कुछ धीमी रही, मगर उसके बाद एक बार फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगने लगीं। शाम छह बजे तक मतदान होना है और मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
राज्य के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगने लगी थीं। दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया।
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चार बजे तक 53़ 33 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में हैं।
राज्य में जिन छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है, वहां कांग्रेस के नकुलनाथ, विवेक तन्खा, अजय सिंह और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है।
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो सायं चार बजे तक चला। बालाघाट के लांजी में निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरीते के वाहन को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आशंका है कि आग लगाने वाले नक्सली थे। वहीं सीधी संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में विवाद हुआ। मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी सामने आने पर 56 कंट्रोल यूनिट, 57 बैलट यूनिट और 147 वीवीपैट बदले गए।
प्रदेश के प्रथम चरण के लिए कुल एक करोड़ पांच लाख 55 हजार 689 मतदाता मतदान के पात्र हैं। इनमें नौ हजार 864 सेवा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल पोस्टल बैलट के माध्यम से करेंगे। प्रथम चरण के छह संसदीय क्षेत्रों में कुल 13 हजार 491 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मियों की सुरक्षा, आपात चिकित्सा एवं सुरक्षित निकासी के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। जबलपुर में एक एयर एम्बुलेंस तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकाप्टरों को मंडला एवं बालाघाट जिलों में तैनात किया गया है।
सभी छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कुल 85 कंपनियां, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 38 कंपनियां तथा राज्य पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कुल 44 हजार 200 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में कुल चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में आज छह सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा छह मई, 12 मई और 19 मई को शेष सीटों के लिए मतदान होगा।