भोपाल, 12 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार दोपहर बाद लगभग 12.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके चलते बहुमंजिता इमारतों में चलने वाले दफ्तरों में भगदड़-सी मच गई और लोग बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। जो 18 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7़1 थी।
भोपाल सहित अन्य स्थानों के सरकारी व निजी दफ्तरों में मंगलवार को कामकाज और मॉल आदि में खरीदारी का दौर चल रहा था, तभी दोपहर बाद लगभग 12.38 बजे पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग दफ्तरों से निकलकर कर बाहर आ गए।
भोपाल के प्रमुख प्रशासनिक केंद्र बल्लभ भवन सहित अन्य बहुमंजिला इमारतों से कर्मचारी व अन्य लोग बाहर आए गए। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसी तरह जबलपुर व ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ।