भोपाल, 25 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को मौसम साफ होने के साथ धूप खिली है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों मे रविवार को भी मौसम में तल्खी बनी हुई है, एक तरफ जहां धूप अपना असर दिखा रही है, वहीं उमस भी परेशान कर रही है।
राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान बादल बरसे हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य तो बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खंडवा व छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।
राज्य में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी बदलाव जारी है। रविवार केा भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 23.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33़1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा।