Sunday , 29 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र में बादल छाने से गर्मी से राहत

मप्र में बादल छाने से गर्मी से राहत

भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के लगभग हर हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई है।

भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के लगभग हर हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई है।

राज्य में मानसून का जोर कमजोर पड़ने से बारिश का दौर जोर नहीं पकड़ पा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर की ओर से आ रही नमी से बादल तो छाते है, मगर बरस नहीं रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बुधवार सुबह से आसमान पर बादलों को डेरा है, जिससे गर्मी व उमस का असर कम है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है।

राज्य में बीते 24 घंटों में हुई बारिश और बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.5 ,ग्वालियर का 25.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मप्र में बादल छाने से गर्मी से राहत Reviewed by on . भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों Rating:
scroll to top