भोपाल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर सोमवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, सागर, रीवा संभागों सहित कई स्थानों पर हवाओं के बीच बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। कई स्थानों पर लू चलने की भी आशंका है।
इस बीच, राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है। भोपाल का सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, इंदौर का 21.2 डिग्री, ग्वालियर का 21 डिग्री और जबलपुर का 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, इंदौर का 38.4 डिग्री, ग्वालियर का 41 डिग्री और जबलपुर का 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।