भोपाल, 16 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर मंगलवार सुबह बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में मंगलवार सुबह मौसम सुहावना रहा। बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चला। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, इंदौर में 14.8 डिग्री, ग्वालियर में 14 डिग्री और जबलपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री, इंदौर में 28.4 डिग्री, ग्वालियर में 27.4 डिग्री और जबलपुर में 27़1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।