रतलाम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में विशेष जांच अभियान के दौरान पुलिस ने विस्फोटकों से भरे एक बोलेरो को कब्जे में लिया और इसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, “उज्जैन में होने जा रहे सिंहस्थ महापर्व को लेकर पुलिस जगह-जगह विशेष जांच अभियान चला रही है। गुरुवार को विलपान थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।”
चौबे ने बताया कि इस वाहन में जिलेटिन की 1600 छड़ें तथा 400 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विस्फोटक सामग्री मंदसौर के अंबारवाड़ा से धार जिले के नागदा लेकर जा रहे थे।