मप्र देश का सबसे अधिक पर्यटन क्षेत्रफल वाला राज्य है.लेकिन पर्यटन के क्षेत्र में मप्र का राजस्व बढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है.यहाँ बेहतरीन अधिकारीयों की तैनाती की जाती है लेकिन पर्यटन की आय बढाने में कुछ ख़ास सफलता मप्र को हासिल नहीं हो पा रही है.आंकड़ों को सही मानें तो पर्यटन वर्ष 2014-2015 में मप्र के उज्जैन शहर में सिहस्थ मेले का आयोजन होने वाला है ,इस अवसर पर करोड़ोंालोगों मप्र में आएगा.इस अवसर के भरपूर दोहन के लिए मुख्यमंत्री ने पूर्व में मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक के पद पर अश्विनी लोहानी को पुनः नियुक्त किया है.
अश्विनी लोहानी के कार्यकाल में मप्र के पर्यटन विभाग ने अपेक्षित आयाम प्राप्त किये लेकिन अब अपनी दूसरी पारी में मप्र के निजाम को आने वाले पर्यटकों से होने वाले मुनाफे का ज्यादा फायदा खजाने में होने की उम्मीद इस अधिकारी के माध्यम से है.अब देखना यह है की इस चरमराई व्यवस्था से मुनाफा कितना ये अधिकारी बढ़ा सकते हैं या फिर वाही ढ़ाक के तीन पात . वैसे आपको बता दें की तीन ट्रेडों में अभियांत्रिकी के स्नातक इन महाशय को अपनी इस विधा के चलते गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड्स में जगह मिली है.कई अन्य ख्यातिनाम पुरस्कार भी इनकी झोली में हैं और प्रशासनिक क्षमता भी. “धर्मपथ” ने इनसे कुछ अनौपचारिक बात-चीत की उसके कुछ अंश प्रस्तुत हैं.
धर्मपथ– मप्र के पर्यटन व्यवसाय को आप किस दृष्टि से देखते हैं.
लोहानी– मप्र का पर्यटन व्यवसाय देश के सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में है. इसके बेहतर प्रबंधन एवं प्रचार से इस व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है.पूर्व में मैं इस पद पर रह चूका हूँ अतः वह अनुभव मुझे कार्य के प्रबंधन में उपयोगी होगा
धर्मपथ-मप्र में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आप क्या कदम उठाएंगे.टूरिस्ट”पुलिस”का अस्तित्व नहीं रहा आप क्या करेंगे?
लोहानी- मप्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है फिर भी टूरिस्ट पुलिस को हम पुनः शुरू करेंगे.पर्यटक मप्र में पूर्ण सुरक्षित रहें यह पर्यटन निगम चाहता है.
धर्मपथ- मप्र में पर्यटन स्थलों तक पहुँचने के लिए मार्ग व्यवस्था ठीक नहीं है इसके लिए आपने क्या सोचा है.
लोहानी – कुछ जगहों की यह स्थिति है,हम पहुँच मार्गों को दुरुस्त करने का प्रशासन के साथ मिल कर प्रयास करेंगे.यह बिंदु हमारे ध्यान में है.कुछ हेरिटेज होटलों का रख-रखाव और प्रबंधन भी हम दुरुस्त करने के लिए योजना बना रहे हैं.
धर्मपथ– घरेलु पर्यटकों के लिए आप क्या योजना बना रहे हैं.
लोहानी-घरेलु पर्यटकों के लिए हम बजट होटल तैयार कर रहे हैं.घरेलु पर्यटकों की बड़ी हिस्सेदारी इस व्यवसाय में है.हम इसे महत्वपूर्ण दृष्टि से देखते हैं