भोपाल, 2 नवंबर – मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान दो चरणों में 29 नवंबर और दो दिसंबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में नगरीय निकाय के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य के 11 नगर निगम, 64 नगर पालिका और 205 नगर परिषदों के चुनाव होना है। नामांकन पत्र 12 दिसंबर को भरे जाएंगे, उनकी जांच इसी दिन होगी और नाम वापसी 15 दिसंबर को होगी। मतदान दो चरणों में 28 नवंबर और दो दिसंबर को होगा।
परशुराम के अनुसार, पहले चरण में 28 नवंबर को 10 नगर निगम, 26 नगर पालिका और 100 नगर परिषद में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में दो दिसंबर को एक नगर निगम, 39 नगर पालिका व 105 नगर परिषदों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान की मतगणना चार दिसंबर और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना छह दिसंबर को होगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य सरकार को प्रदेशव्यापी येाजना अमल में लाने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी।